फतेहपुर पुलिस ने नाै कुंतल अवैध पटाखा किया बरामद, दो गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान जब्त करते अवैध पटाखे

फतेहपुर, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में बुधवार शाम Police ने दो स्थानों पर छापेमारी कर नौ कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है। दोनों दुकान संचालकों के विरुद्ध Trial दर्ज कर उन्हें Arrested कर लिया है।

खागा कोतवाली Police ने कस्बे के सुपर मार्केट व माहेश्वरी मार्केट स्थित दो दुकानाें में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सुपर मार्केट में ब्रजेश पंडा की दुकान में पटाखों की अवैध बिक्री व भंडारण पाया गया। दुकानदार के गोदाम में भी भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा मिला। वहीं कुछ दूर स्थित माहेश्वरी मार्केट में एक अन्य छापेमारी के दौरान पवन साहू की दुकान से भी अवैध पटाखे बरामद किए गए। दोनों स्थानों से Police को लगभग 9 कुंतल पटाखा जब्त किया गया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अवैध पटाखों को जब्त करते हुए दोनों दुकान संचालकों को Arrested कर लिया गया है और Trial दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

Leave a Comment

Read Next