
फतेहपुर, 24 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में सोमवार को Cyber Crime सेल ने तीन अपराधियों को Arrested किया है। ये लोग फर्जी Police अधिकारी बनकर Arrested ी का डर दिखाकर लोगों से लूटपाट करते हैं।
Cyber Crime प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम भगवानपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ राम सनेही, जितेन्द्र सिंह और ग्राम मीरपुर निवासी राहुल सिंह को Arrested किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं। ये लोग फर्जी Police अधिकारी बनकर कूटरचित तरीके से विभिन्न मोबाइल सिमों का प्रयोग कर आम जनता को मोबाइल पर obscene वीडियो देखने पर आरोपित करते हुए Trial दर्ज कराने एवं Arrested ी का भय दिखाकर रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे।
वहीं, ये लोग वित्तीय धोखाधड़ी की धनराशि पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त कर जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आहरित कर लिया जाता है। इस प्रक्रिया में विभिन्न जनसेवा केन्द्रों का बैंक खाता भी फ्रीज किया गया। गिरोह में शामिल अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल सक्रिय हुई और इन तीनों अपराधियों को Arrested कर जेल भेज दिया है।—————-
(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

