
प्रयागराज, 06 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित कौंधियारा थाने की Police टीम ने आत्मMurder के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में गुरुवार को पिता पुत्री को Arrested किया है। जबकि एक बाल अपचारी को भी Police अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई की गई है। यह जानकारी Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी राजकुमार यादव पुत्र बांकेलाल यादव और उसकी बेटी मोहनी यादव हैं। इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। Police ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी दशरथ लाल यादव ने 5 नवंबर को थाने में सूचना दी थी कि वादी व उसके बेटे शेषमणि को ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये की मांग करना और न देने पर जान से मारने व जेल भिजवा देने की धमकी देते थे। आए दिन धमकी से परेशान होकर बेटा शेषमणि यादव ने टोंस नदी में कूदकर आत्मMurder कर ली। Police टीम ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 108, 308(4) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया और विधिक कार्रवाई करते हुए आज आरोपित पिता पुत्री को Arrested कर जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

