
फिरोजाबाद, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना टूण्डला Police ने गुरुवार को Murder रोपित पिता-पुत्र को गिरफ़्तार किया है। Arrested पिता-पुत्र पर खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में परिवार के ही व्यक्ति की तमंचे से गोली मारकर Murder का आरोप है।
थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार Police टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर Murder के मामले में वांछित अभियुक्त लाल सिंह उर्फ लालता प्रसाद पुत्र स्व. पूरन सिंह व उसके पुत्र आकाश को Arrested किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मदावली में गुरुवार रात धर्मवीर सिंह की अवैध तमंचे से गोली मारकर Murder हुई थी। Murder का आरोप उसके ही चेचेरे भाई लाल सिंह उर्फ लालता प्रसाद व उसके पुत्रों मोहन, लव व आकाश पर था। इस मामले में मृतक धर्मवीर सिंह के भाई हरिओम ने थाने पर लाल सिंह व उसके पुत्रों मोहन, लव व आकाश के खिलाफ Trial दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि धर्मवीर सिंह के खेत की मेड़ को लाल सिंह ने काट लिया था। जिसका उलाहना देने धर्मवीर सिंह बुधवार रात लाल सिंह के घर पहुंचा था। तभी विवाद होने पर आकाश ने धर्मवीर सिंह के सीने में तमंचे से गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। Police ने पिता-पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर दोनों को जेल भेजा है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

