दहेज हत्या में पिता-पुत्र गिरफ्तार

थाना हलिया

मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद मीरजापुर में हलिया थाना क्षेत्र में दहेज Murder के मामले में Police ने शनिवार को दो आरोपिताें को Arrested किया है। जबकि दो अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है।

चौकी प्रभारी बड़ौही कन्हैया राय ने बताया कि धमौली गांव निवासी संगीता मौर्य (22)की बीते बुधवार रात काे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में मृतका के भाई राजेश कुमार मौर्य निवासी भटवारी गांव ने Police को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बहन की दहेज की मांग पूरी न होने पर Murder की गई। शिकायत के आधार पर Police ने मृतक महिला के पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेमकली और देवर विनय के खिलाफ दहेज Murder का Trial दर्ज किया था।

चौकी प्रभारी बड़ौही ने उपनिरीक्षक श्याम लाल और Police टीम के साथ छापेमारी कर आराेपित पति संजय मौर्य और ससुर ऊधौ को बड़ौही गांव से Arrested कर लिया है। उन्हाेंने बताया कि दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेष दो आरोपित जेठानी प्रेमकली और देवर विनय की Arrested ी के लिए Police टीम लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें भी Arrested कर लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/aligarh-police-team-that-came-to-arrest-history-sheeter-shaka-attacked-constable-shot/"class="relpost-block-single" >

अलीगढ़ में Historysheeter शाका को पकड़ने पहुंची Police टीम पर हमला, सिपाही को लगी गोली

मुठभेड़ में एटीएम कैश चोरी का अभियुक्त घायल

गोली मारने के मामले में वांछित बदमाश को Police ने मुठभेड़ में किया Arrested , तमंचा और कारतूस बरामद

Leave a Comment

Read Next