गाय बांधने के विवाद में लाठी डंडों से हमला, पिता की मौत, पुत्र घायल

मौके पर लोगों की भीड़

फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल है। Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव सेवापुर में शनिवार को गाय बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसने हिंसक रूप ले लिया। गांव के राजपाल सिंह अपने पुत्र माधव के साथ कहीं जा रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में नीरज, राहुल आदि ने अपने साथियों के साथ पिता-पुत्र का रास्ता रोक लिया। आरोप यह भी है कि गाली-गलौज के बाद आरोपितों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। हमले में पिता राजपाल सिंह और बेटा माधव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान राजपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि बेटे माधव का उपचार किया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की है। Police ने मृतक के शव को Post Mortem के लिए भेजा है। Police ने तहरीर पर Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पाण्डेय का कहना है विवाद में राजपाल सिंह की मौत हुई है। जबकि बेटा घायल है। तहरीर के आधार पर Trial दर्ज किया गया है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next