बरेली में खलील तिराहे पर बवाल कराने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

खलील तिराहे पर उपद्रव के मामले में Arrested  किए गए डॉ. नफीस और उनके बेटे फरहान को मीडिया के सामने लाती Police

बरेली, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में बरेली जिले के खलील तिराहे पर बवाल करने वाले पिता-पुत्र काे काेतवाली Police ने बुधवार काे Arrested किया है। Police का दावा है कि पकड़े गए आरोपियों में डॉ. नफीस खां और उनका बेटा फरहान खां बवाल में शामिल थे। दोनों पर प्रशासन को गुमराह करने और भीड़ जुटाने का आरोप है।

Police अधीक्षक सिटी मानुष पारिक ने बताया कि, 26 सितंबर को जीआईसी ऑडिटोरियम के सामने खलील तिराहे पर दोपहर दो से साढ़े चार बजे के बीच उपद्रव हुआ था। इस मामले में थाना कोतवाली में कई गंभीर धाराओं समेत सीएलए और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत Trial दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि डॉ. नफीस ने आरोपी नदीम के साथ मिलकर षड्यंत्र रचते हुए एक दिन पहले ही कॉल वापस करने का पत्र जारी किया और फिर उसका खंडन कर लोगों को इस्लामिया ग्राउंड पर इकट्ठा होने के लिए भड़काया।

इसी कड़ी में उनके बेटे फरहान ने सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों से इस्लामिया ग्राउंड में सैलाब की तरह जुटने की अपील की थी। Police ने आरोपिताें के कब्जे से एक लैपटॉप (लेनोवो कंपनी) और एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया है। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने कहा कि उपद्रव की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और भीड़ जुटाने वालों की पहचान कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्दोषों को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन दोषियों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा।——————-

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/government-railway-police-arrested-two-accused-including-a-woman-from-west-bengal-with-20-kg-of-ganja/"class="relpost-block-single" >

राजकीय रेलवे Police ने 20 किलो गांजे के साथ पश्चिम बंगाल की महिला समेत दो आरोपित Arrested किया

डमटाल के छन्नी में नशा तस्कर मां सहित दो बेटे गिरफतार, मकान से चिट्टा व नगदी बरामद

पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्मMurder

Leave a Comment

Read Next