
मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइन स्थित कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट कर 13 हजार रुपये लूट के मामले में गुरुवार को थाना सिविल लाइन Police ने केस दर्ज कर लिया।
द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद में पंजीकृत अधिवक्ता लक्ष्मी उर्फ प्रियंका सिंह ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि बुधवार को वह परिवार न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी कर रही थीं। वह कोर्ट से बाहर आई तो मीनाक्षी, उसकी मां, बहन, तीन अन्य महिलाएं और तीन पुरुषों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। उनकी जेब में रखे 13 हजार रुपये लूट लिए गए और मोबाइल फोन तोड़ दिया गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए।
सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में विवेचना के साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

