विवाह से पूर्व महिला पत्रकार ने की आत्महत्या

गुवाहाटी , 24 नवंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती इलाके में एक महिला पत्रकार द्वारा कार्यालय में आत्मMurder की जाने का मामला सामने आया है। Police ने सोमवार को बताया कि क्रिश्चियन बस्ती इलाके में स्थित एक व्यक्तिगत न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय में महिला द्वारा आत्मMurder किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Police की टीम ने मृत युवती का शव अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड Hospital भेज दिया है।

क्रिश्चियन बस्ती इलाके में पूर्वोदय भवन में स्थित एक व्यक्तिगत पोर्टल में कार्य करने वाली युवती का विवाह 5 दिसंबर को था विवाह से 10 दिन पूर्व उसने क्यों आत्मMurder की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । आत्मMurder करने वाली पत्रकार युवती की पहचान रितुमणि के रूप में की गई है।

मौत से पहले युवती द्वारा लिखी गई Suicide Note के आधार पर Police आत्मMurder की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। Police इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next