
जयपुर, 15 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए Police थाना बुहाना जिला झुंझुनू की महिला Police हेड कांस्टेबल संतोष को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह रिश्वत दर्ज मामले में नाम हटाने सहित हवालात में बंद नहीं करने की एवज में मांगी गई थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Police महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी झुंझुनूं टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि स्वयं व उसके भाई व चाचा के विरुद्ध Police थाना बुहाना में आपसी विवाद का प्रकरण दर्ज है। जिसकी जांच महिला Police हेड कांस्टेबल संतोष द्वारा किया जा रहा था। जहां Police हेड कांस्टेबल संतोष ने परिवादी व उसके भाई का नाम हटाने व परिवादी के भाई को बंद नहीं करने की एवज में तीस हजार रुपये रिश्वत की मांगी। जिस पर एसीबी की टीम ने मिली शिकायत पर गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन करवाया। जहां हेड कांस्टेबल संतोष ने परिवादी से दो बार में दस हजार रुपये ले लिये। जिस पर एसीबी झुंझुनूं के उप अधीक्षक शब्बीर खान और उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए Police हेड कांस्टेबल संतोष को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है और साथ ही परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत भी बरामद कर ली।
—————
(Crimes Of India)

