
गौतमबुद्ध नगर, 30 सितम्बर (Crimes Of India News) । थाना दादरी Police ने मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दो बदमाशों को Police मुठभेड़ के दौरान Arrested किया है। Police द्वारा चलाई गई गोली उनके पैर में लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है। इन बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर दादरी Police ने देर रात को इस घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों को Arrested कर लिया है।
यह घटना 50 हजार रुपए की सुपारी देकर करवाई गई थी। इस मुठभेड़ में महिला Police कर्मी भी शामिल थी। Police अधिकारियों ने बदमाशों को Arrested करने वाली Police टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
अपर Police उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी Police को 28 सितम्बर की शाम सूचना मिली कि मेडिकल स्टोर के संचालक रूप सिंह भाटी के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर Murder का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पीड़ित के भतीजे राजेंद्र सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए Police की कई टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि आज शाम को थाना दादरी Police ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के पास चैकिंग कर रही थी, तभी Motorcycle पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। Police ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने Police टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई। Police द्वारा चलाई गई गोली राजकुमार पुत्र विनोद निवासी गौतमपुरी कस्बा दादरी तथा साजिद पुत्र हनीफ निवासी कस्बा दादरी के पैर में लगी है। इनके पास से Police ने दो देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुठभेड़ में Arrested बदमाशों ने बताया कि हम दोनों पेंट करने का काम करते हैं। कुछ दिन से हम कस्बा दादरी में एक व्यक्ति विनोद पुत्र रघुवीर सिंह के मकान में पेंट का काम कर रहे थे। विनोद सिंह ने उनसे बात की तथा 50 हजार रुपए की सुपारी देकर मेडिकल संचालक की Murder करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान Arrested बदमाशों ने Police को बताया कि उनके साथ एजाज मेवाती उर्फ जहरू तथा कुनाल उर्फ कपिल भी इस घटना में शामिल थे। Police ने मंगलवार की देर रात को कार्रवाई करते हुए इस घटना के षडयंत्र रचने वाले विनोद तथा एजाज और कुनाल को भी Arrested कर लिया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल एसोसिएशन को लेकर पीड़ित और विनोद के बीच में विवाद चल रहा था। विनोद ने पीड़ित को रास्ते से हटाने के लिए चारों लोगों से बात की तथा उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

