
शिमला, 23 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के ठियोग उपमण्डल के क्याड़ा में दिए गए कथित विवादित भाषण को लेकर भाजपा नेता और पूर्व Assembly प्रत्याशी अजय श्याम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ थाना कुमारसैन में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर शिमला निवासी अतुल शर्मा द्वारा Police अधीक्षक शिमला को भेजी गई लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गई।
शिकायतकर्ता अतुल शर्मा ने आरोप लगाया है कि 14 नवंबर 2025 को क्यारा में एक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अजय श्याम ने ब्राह्मण समुदाय, पंडितों की धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिकायत के अनुसार अपने भाषण में उन्होंने पुनर्जन्म, श्राद्ध और पितरों को समर्पित बिस्तर देने जैसी पारंपरिक रीति-रिवाजों पर टिप्पणी की थी। यह भाषण उस वक्त दिया गया जब स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिसके कारण नाबालिगों पर गलत प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है।
अतुल शर्मा ने इसे घृणास्पद भाषण बताते हुए कहा कि अजय श्याम द्वारा दिए गए बयान से ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और यह समुदाय विशेष के प्रति वैमनस्य फैलाने वाला प्रयास प्रतीत होता है। शिकायत में कहा गया है कि बयान सार्वजनिक मंच से जानबूझकर दिया गया और इसका वीडियो प्रमाण भी मौजूद है। शिकायतकर्ता ने इसे सांस्कृतिक आपातस्थिति बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में Police का एफआईआर दर्ज करना संवैधानिक दायित्व है।
Police ने शिकायत और साथ में भेजे गए वीडियो साक्ष्यों की जांच के बाद पाया कि मामला Indian Judicial Code 2023 की धारा 299, 352, 353(1) और 196(1) के अंतर्गत दंडनीय अपराध बनता है। इसी आधार पर थाना कुमारसैन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। Police का कहना है कि आरोपों की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई इसी जांच के आधार पर तय होगी।
अजय श्याम पिछले Assembly चुनाव में ठियोग Assembly क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

