शिमला : भट्टाकुफर सड़क धंसने की घटना पर फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर

सड़क धंसी
Fir

शिमला, 23 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला के ढली थाना अंतर्गत भट्टाकुफर चौक पर सड़क धंसने और एचआरटीसी बस के गड्ढे में फंस जाने की घटना के बाद अब Police ने एनएचएआई की फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भट्टाकुफर निवासी धर्म दास की शिकायत पर Police थाना ढली में बीएनएस की धारा 125 और 125(ए) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

शिकायत में धर्म दास ने बताया कि एनएचएआई की चार लेन टनल उनके घर और आसपास की बस्तियों के नीचे बनाई जा रही है। इस निर्माण कार्य को एनएचएआई ने भारत कंपनी को सौंपा है, जो दिन-रात टनल की खुदाई कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा की जा रही असुरक्षित और अवैज्ञानिक खुदाई से उनके घर सहित आसपास की कई इमारतों में दरारें आ गई हैं। भारी मशीनें चलने पर तेज कंपन होते हैं। इससे लोगों को लगातार अपने घर गिरने का डर बना रहा। कई बार आपत्ति उठाने के बावजूद कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया।

धर्म दास के अनुसार पिछले कल सुबह चल रहे खुदाई कार्य के दौरान भट्टाकुफर चौक की मुख्य सड़क अचानक धंस गई और एक बड़ा गड्ढा बन गया। इसी दौरान एचआरटीसी की बस (नंबर HP63A-8832) उस गड्ढे में धंस गई। बस में बच्चे चढ़ रहे थे, तभी 13 वर्षीय छात्रा गड्ढे में गिरकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। मामला बेहद गंभीर था और बच्ची की जान जा सकती थी।

ढली थाना के एएसआई राकेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। शिमला Police के एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/up-stf-arrested-priyanka-who-was-absconding-for-six-years-and-had-a-reward-of-rs-50/"class="relpost-block-single" >

यूपी एसटीएफ ने छह साल से फरार 50 हजार की इनामी प्रियंका काे लखनऊ से किया Arrested

ज्वाली में दो युवकों से 406 ग्राम चरस बरामद, Arrested

एसओजी अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी, यूपी के स्कूल टीचर समेत दो Arrested

Leave a Comment

Read Next