ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर

पीड़ित

उरई, 26 सितम्बर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र में एक युवती से ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का एक गंभीर मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आत्मMurder का भी प्रयास किया था। पीड़ित परिवार की तहरीर पर Police ने सात लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया है।

आटा थाना प्रभारी अजय सिंह काे एक युवती की मां ने अपनी तहरीर में बताया है कि 29 फरवरी 2024 को उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले समीर के घर गई थी। इस दौरान समीर और उसकी मां शाहीन ने उसे मीठा खिलाकर बेहोश कर दिया। समीर ने उसके Rape किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।

इस वीडियो के सहारे समीर करीब डेढ़ वर्ष से उनकी बेटी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा। कई बार उसका यौन शोषण भी किया। बदनामी के डर से युवती ने यह बात अपने परिवार को नहीं बताई थी। जब पीड़िता का परिवार मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया तो समीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को वापस गांव बुला लिया।

21 सितम्बर 2025 की सुबह करीब तीन बजे समीर ने एक बार फिर युवती का यौन शोषण किया। इसके अलावा, उसके मौसी के लड़के कल्लू और मन्नू ने भी बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक Rape किया। विरोध करने पर समीर, उसके भाई दिलशाद, मां रेशमा, मौसी शाहीन और मामा भूरा ने पीड़िता और उसके परिवार को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। उन्होंने वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।

इस सदमे और बदनामी के डर से युवती ने फांसी लगाकर आत्मMurder करने का प्रयास भी किया। हालांकि, पड़ोसियों और परिजनों ने उसे समय रहते बचा लिया। आरोपितों की लगाता प्रताड़ना से आहत होकर Police में शिकायत की है। उसे भरोसा है​ कि Police आरोपितों पर कार्रवाई कर उसकी बेटी को न्याय दिलाएगी।

थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित युवती की मां की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप और एससी—एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जाएगी।

————————-

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/youth-dies-after-being-crushed-under-tractor-case-registered-against-four-people/"class="relpost-block-single" >

ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत, चार लोगों के खिलाफ Trial दर्ज

गहने चोरी के बड़े मामले का आरोपी Arrested , वॉकी-टॉकी का करता था इस्तेमाल

छात्राओं से obscene हरकत व महिला से छेड़छाड़ करने वाले दो आराेपित Arrested

Leave a Comment

Read Next