रोहड़ू में सेब कारोबारी से लाखों की ठगी, एफआईआर

Froud

शिमला, 09 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला में सेब सीजन के दौरान एक बार फिर सेब कारोबार से जुड़ी ठगी का मामला सामने आया है। Police थाना रोहड़ू में सेब व्यापारी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

रोहड़ू उपमंडल के करासा पंचायत के गांव बंछूणा निवासी लोकेश राज दत्ता मेसर्स दत्ता फ्रूट कंपनी (डीएफसी) के प्रोपराइटर हैं और रोहड़ू नई सब्जी मंडी में सेब कमीशन एजेंसी चलाते हैं।

शिकायतकर्ता ने Police को बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने अपने रोहड़ू स्थित कमीशन एजेंसी से महाराष्ट्र के अमरावती निवासी शोएब अहमद पुत्र अब्दुल हक को सेब की खेप भेजी थी। शोएब अहमद सब्जी मंडी अमरावती के शॉप नंबर 88 का मालिक है और वहीं पर फल व्यापार का काम करता है। शिकायत के अनुसार शोएब अहमद ने लोकेश राज दत्ता से करीब 55 से 60 लाख रुपये मूल्य के सेब लिए थे, लेकिन उसकी पूरी राशि अब तक नहीं लौटाई गई।

व्यापारी के बार-बार संपर्क करने के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने इस संबंध में Police में शिकायत दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना रोहड़ू में Indian Judicial Code (BNS) की धारा 318(4) के अंतर्गत केस दर्ज हुआ है।

Police के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आर्थिक धोखाधड़ी से जुड़ा प्रतीत होता है और आरोपी व्यापारी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिमला जिले के रोहड़ू, ठियोग, कोटखाई और नारकंडा जैसे सेब उत्पादक क्षेत्रों में बाहरी राज्यों के व्यापारियों द्वारा हिमाचली सेब एजेंटों से माल लेकर भुगतान न करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। सेब सीजन के दौरान ऐसे आर्थिक धोखाधड़ी के मामले स्थानीय व्यापारियों के लिए बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next