शिमला में फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से 23 लाख की ठगी, एफआईआर

Froud

शिमला, 20 नवंबर (Crimes Of India) । शहर में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर शातिरों ने एक महिला को लाखों की चपत लगा दी। तीन व्यक्तियों पर महिला से 23 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। Police थाना बालूगंज में इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता महिला रोहड़ू की मूल निवासी है। वर्तमान में वे शिमला शहर के राम नगर में रह रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार श्याम लाल चौहान और बिलम सिंह नामक व्यक्तियों ने उन्हें राम नगर में फ्लैट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। इस बहाने दोनों ने उनसे लगभग 23 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो फ्लैट दिया गया और न ही धन वापस किया गया, जिससे महिला ने खुद को ठगी का शिकार पाया।

पीड़िता की शिकायत पर Police ने आईपीसी की धारा धारा 420 और 120-बीके तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। Police इस बात की पड़ताल कर रही है कि आरोपी पैसे लेने के बाद कहां गए और उन्होंने पीड़िता को ठगने की क्या योजना बनाई थी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next