शिमला : बस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़, एफआईआर

Fir

शिमला, 11 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में एक बार फिर चलती बस में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती एक सरकारी Hospital में कार्यरत है और ड्यूटी के बाद निजी बस से घर लौट रही थी। युवती की शिकायत पर Police ने थाना छोटा शिमला में अज्ञात शख्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती ने Police को दी शिकायत में बताया कि 8 नवम्बर की शाम को वह एक स्थानीय निजी बस में ओल्ड बस स्टैंड से संजौली लौट रही थी।

शिकायत के मुताबिक बस में यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने अपना बायां हाथ युवती की बाईं जांघ पर रख दिया। अचानक हुई इस हरकत से युवती असहज हो गई और उसने तुरंत उस व्यक्ति का हाथ हटा दिया। बस में भीड़ होने के कारण युवती तुरंत विरोध नहीं कर पाई, लेकिन घर पहुंचने के बाद उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई और Police में इसकी शिकायत दर्ज कराई। Police ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

Police के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना को लेकर Indian Judicial Code की धारा 74 तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी शिमला में चलती बस में महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ चुके हैं। बीते माह शहर के ढली थाना क्षेत्र में युवती ने बस में सवार एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next