
शिमला, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी शिमला के निकटवर्ती क्षेत्र सुन्नी में अज्ञात चोरों ने बिजली ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। Police के अनुसार सुन्नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो विद्युत ट्रांसफार्मरों के बेस तोड़कर उनमें भरा तेल और तांबे की कुंडलियां चोरी कर ली गईं।
मामले की जानकारी देते हुए दीना नाथ अत्री सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल एच.पी.एस.ई.पी.एल. सुन्नी ने बताया कि 11 सितम्बर को एल.आई.एस. योजना मढरेच में स्थापित 250 के.वी.ए. 22/0.4 केवी ट्रांसफार्मर का बेस तोड़कर उसमें से तांबे की तारें और तेल चोरी कर लिया गया। इसी प्रकार पंप हाउस एल.डब्ल्यू.एस.एस. मढरेच को विद्युत आपूर्ति करने वाले दो अन्य ट्रांसफार्मरों को भी अज्ञात व्यक्तियों ने नुकसान पहुंचाया।
चोरों ने दोनों ट्रांसफार्मरों को उनके बेस से गिरा दिया, उनमें मौजूद तेल बाहर निकाल दिया और अंदर लगी तांबे की कुंडलियां काटकर अपने साथ ले गए। इस घटना से न केवल विभाग को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है, बल्कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।
घटना की शिकायत पर Police थाना सुन्नी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Police ने चोरों की तलाश के लिए छानबीन तेज कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

