
बिजनौर, 1 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बिजनौर में सोमवार को अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं। कुत्ते के बच्चों से उसकी मां को जुदा करने के आरोप में शहर कोतवाली में पशु प्रेमी की तहरीर पर एक दंपति के खिलाफ Trial दर्ज किया गया हैं।
शिकायतकर्ता आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की पदाधिकारी संध्या रस्तोगी ने Police को दी तहरीर में बताया कि यह घटना 24 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे के बीच की हैं। दंपति ने क्रूरता की हद पार करते हुए दो महीने के पिल्लों को उनकी मां से जबरन अलग कर उन्हें दूसरे इलाके में छोड़ दिया। ये पिल्ले न तो ठंड से अपनी रक्षा कर सकते हैं और नहीं बड़े जानवरों से खुद को बचा सकते हैं।
उन्होंने इस कृत्य को अप्रत्यक्ष रूप से मासूम जीवन की Murder के समान बताया है। संध्या रस्तोगी ने इसे संवेदनहीनता वह पशु अत्याचार का गंभीर मामला बताते हुए Police से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दोनों बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाए अन्यथा दंपति के खिलाफ Trial दर्ज कर करवाई की जाए। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी का कहना है कि Police मामले की तहकीकात कर रही है। आसपास के क्षेत्र में Police जानकारी जुटा रही है।
————–
(Crimes Of India) / नरेन्द्र

