नगर निगम की गाड़ी रोकने पर दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

Fir

शिमला, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शिमला नगर निगम की गाड़ी को लोअर बाजार में रोकने के मामले में अब Police ने दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा ने Police को दी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक शेर-ए-पंजाब से सीटीओ चौक तक निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान लोअर बाजार में शिमला फैंसी स्टोर के पास लक्की, लाली, सेमी, आशीष और जगजीव प्रसाद नामक दुकानदारों ने नगर निगम की गाड़ी को रोक दिया। शिकायत के अनुसार बार-बार आग्रह करने के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने से साफ इनकार कर दिया और बहसबाजी करने लगे। इस वजह से नगर निगम अधिकारियों के काम में जानबूझकर बाधा उत्पन्न हुई। ऐसे में Police ने बीएनएस की धारा 126(2), 285, 221, 224 और 3(5) के तहत दुकानदारों पर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इस घटना को लेकर नगर निगम और शहर के व्यापार मंडल के बीच भी काफी बहसबाजी हुई थी। मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब शिमला व्यापार मंडल ने बंद का ऐलान कर दिया। हालांकि, शहरी M.L.A. के हस्तक्षेप और समझाने के बाद व्यापारियों ने बंद का फैसला टाल दिया और माहौल शांत हो गया।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/builder-registered-a-case-of-cheating-of-crores-in-shimla-and-sold-flat-in-violation-of-agreement/"class="relpost-block-single" >

शिमला में करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज, बिल्डर ने समझौते का उल्लंघन कर बेचे फ्लैट

सवारियों के आभूषण व नकदी चाेरी करने वाले दो आराेपित Arrested

सहायक Police उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते Arrested

Leave a Comment

Read Next