शिमला में सेब आढ़तियों से फिर ठगी, यूपी के शख्स पर एफआईआर

Froud

शिमला, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला शिमला के ठियोग स्थित शिलारू फल मंडी एक बार फिर करोड़ों की ठगी के मामले से सुर्खियों में आ गई है। कुमारसैन थाना क्षेत्र के तहत Police ने Uttar Pradesh के एक व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। Police थाना कुमारसैन में दर्ज एफआईआर के अनुसार यह मामला शिलारू एपीएमसी फल मंडी में सेब खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।

शिकायतकर्ता दलीप सिंह पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल निवासी गांव धर, डाकघर भलावाग, तहसील कुमारसैन ने Police को दी शिकायत में बताया कि उनका शिलारू फल मंडी में सेब का थोक कारोबार है। इस साल उन्होंने और चार अन्य आढ़तियों ने मिलकर यूपी के आजमगढ़ जिले के नई मेहनगर निवासी व्यापारी इंदरदेव तिवारी पुत्र श्रीराम को कुल 28,182 सेब के बॉक्स बेचे थे। इनकी कुल कीमत 3,55,17,396 रुपये थी, जिसमें से आरोपी ने 1,84,83,081 रुपये का भुगतान किया, जबकि 1,70,34,315 रुपये अब तक नहीं दिए।

शिकायत के अनुसार, 3 सितंबर को इंदरदेव तिवारी बिना किसी सूचना के मंडी से गायब हो गया और उसके बाद से संपर्क नहीं हुआ। इस पर आढ़तियों को ठगी का संदेह हुआ। मामले की जांच Police पोस्ट नारकंडा के एचसी सुनील कुमार को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी शिलारू फल मंडी से इसी तरह का एक और मामला सामने आया था, जिसमें तीन आढ़तियों ने बेंगलुरु (कर्नाटक) के एक व्यापारी पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का सेब मूल्य न चुकाने का आरोप लगाया था। उस मामले में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

लगातार सामने आ रहे इन मामलों से सेब आढ़तियों में रोष और चिंता है। आढ़तियों ने Police और प्रशासन से मांग की है कि बाहरी राज्यों से आने वाले सेब खरीदारों की सख्त जांच की जाए, ताकि मेहनतकश बागवानों और आढ़तियों की कमाई ठगों के हाथ न लगे।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next