शिमला में विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, एफआईआर

Fir

शिमला, 15 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। दो से ज्यादा लोगों पर ठगी का आरोप है। पीड़ित की शिकायत पर बालूगंज Police थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। Police पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता ऋतिक कुमार शिमला जिला के चौपाल का मूल निवासी है और वर्तमान में शिमला ग्रामीण के घनाहट्टी में रह रहा है।

ऋतिक कुमार ने Police को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ अभिषेक चौधरी, प्रिपाल सिंह और अन्य लोगों ने धोखाधड़ी की है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे विदेश भेजने का लालच दिखाया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करवा देंगे और जल्दी ही उसका वीजा लगवा देंगे। इस विश्वास में आकर उसने अलग–अलग किस्तों में कुल एक लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन जब कई दिनों तक कोई अपडेट नहीं मिला और वह बार-बार आरोपियों से पूछता रहा, तो वे टालमटोल करने लगे। बाद में उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

लंबे समय तक ठगा हुआ महसूस करने के बाद ऋतिक कुमार ने Police में शिकायत दर्ज करवाई। Police थाना बालूगंज ने शिकायत मिलने पर बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। Police सभी आरोपियों के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है और पीड़ित से ली गई जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Police के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी एजेंट या व्यक्ति से बिना जांच-पड़ताल किए पैसे न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत Police को सूचित करें।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/murder-accused-running-away-after-snatching-inspectors-pistol-injured-in-encounter/"class="relpost-block-single" >

दरोगा की पिस्तौल छीनकर भाग रहा Murder रोपित मुठभेड़ में घायल

अवैध आतिशबाजी सहित दो अभियुक्तों को Police ने किया Arrested

बलरामपुर Police कस्टडी मौत पर उबाल : चौथे दिन भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, परिजन दोबारा पोस्टमॉर्टम और ...

Leave a Comment

Read Next