देवी पंडालो में अश्लील गाने गाने पर दो लोगों पर एफआईआर

Police ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में

हमीरपुर, 28 सितम्बर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में देवी पाण्डाल के पास और मुख्य चौराहे पर obscene और द्विअर्थी गाना गाने के आरोप में रविवार को Police ने दो लोगों के विरुद्ध Trial दर्ज किया है हालांकि दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

कस्बे के नेशनल चौराहे पर महिलाओ और लडकियों को देखकर obscene कमैंट्स और द्विअर्थी गाना गाने के आरोप में उपनिरीक्षक विनेश गौतम ने कस्बे के पूर्वी तरौस निवासी अजहर उर्फ़ अज्जू पुत्र बाबू खान को Arrested किया है जबकि उपनिरीक्षक कोमल ने तहसील रोड स्थित देवी पाण्डाल के निकट obscene गाना गाने के आरोप में सदर कोतवाली के कलौली तीर निवासी गुलशन पुत्र संजय वर्मा को Arrested किया है। दोनों के विरुद्ध Trial दर्ज कर आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि देवी पंडालों पर obscene और फूहड़ गाने गाए जाने की शिकायत पर दो लोगों पर Trial लिखा गया है। कार्रवाई की गई है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next