पान मसाला कारोबारी परिवार की बहू की मौत मामले में पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 28 नवंबर (Crimes Of India) । दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में Police ने उनके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Police के अनुसार, मंगलवार दोपहर दीप्ति अपने वसंत विहार स्थित घर के ड्रेसिंग रूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं। पति उन्हें तुरंत Hospital ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि दीप्ति की मां की शिकायत पर वसंत विहार थाने में बीएनएस की धारा 108 (आत्मMurder के लिए उकसाना) और 3(5) (साझा जिम्मेदारी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Police को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कथित रूप से दंपति के बीच विवाद से जुड़े नोट लिखे हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आपसी तनाव के चलते दंपति पिछले कुछ समय से अलग-अलग घरों में रह रहे थे।दीप्ति के भाई ऋषभ ने पति के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं, जबकि परिवार के वकील ने वैवाहिक विवाद की खबरों को “बेबुनियाद” बताया है।क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, बयान दर्ज किए और सफदरजंग Hospital में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी है।दीप्ति की शादी 2010 में चौरसिया परिवार में हुई थी। वह गृहणी थीं और दो बच्चे पीछे छोड़ गई हैं।

(Crimes Of India)

—————

(Crimes Of India) / प्रभात मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/prayagraj-middle-aged-man-murdered-with-sharp-weapon-accused-absconding/"class="relpost-block-single" >

प्रयागराज : अधेड़ की धारदार हथियार से Murder , Murder रोपित फरार

मीरजापुर : 69.512 किलो गांजा के साथ तस्कर Arrested

11वीं के छात्र ने स्कूल में खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती

Leave a Comment

Read Next