
-Police ने दो आराेपिताें काे तमंचे के साथ Arrested किया है।
-झगड़े की जांच करने गांव पहुंची Police टीम पर भीड़ ने किया था हमला
-सिपाही काे बंधक बनाकर की थी बर्बरता, गांव में पीएसी तैनात
हमीरपुर 03 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में मंगलवार काे दाे पक्षाें के बीच मारपीट की सूचना पर गए Police कर्मियों काे बंधक बनाने व मारपीट कर रिवॉल्वर छीनने के मामले में Police सक्रिय हाे गई है। भुक्तभाेगी उपनिरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर पर थाने में आराेपिताें के खिलाफ Trial दर्ज किया है। Police ने मुठभेड़ में दो आराेपिताें काे तमंचे के साथ Arrested किया है। इनके पैर में गाेली लगी है ।
क्षेत्र के हरौलीपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि शाम सात बजे उमराहट गांव निवासी शत्रुघ्न निषाद पुत्र फूल सिंह उर्फ जोकर ने सूचना दी कि गांव निवासी योगेश उर्फ दुर्गेश तथा सुरेश पुत्रगण स्व लाखन निषाद ने बिजली का किराया मांगने को लेकर मां बिटोला देवी व पत्नी गीता के साथ मारपीट की है। तब मैं चौकी इंचार्ज हमराह कांस्टेबल आशीष मौर्या के साथ शांति व्यवस्था मद्देनजर गांव गया था।
गांव में जैसे ही योगेश उर्फ दुर्गेश व रामकेश के घर के पास पहुंचा तो सुरेश भीड़ एकत्रित करने के लिए चिल्लाने लगा । इसके झांसे में आकर लाेग Police पर हमलावर हो गए। Police के काम में बाधा डालते हुए गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी, नुकीले व धारदार हथियार डंडा लेकर बलवा करते हुए Police पार्टी के साथ मारपीट करने लगे तथा कांस्टेबल आशीष मौर्या को बंधक बनाकर रस्सी से बांध दिया। उसके सिर व शरीर पर जान से मारने व लूट की नीयत से कई वार किए जिससे आशीष मौर्या लहूलुहान हो गया। लोग चिल्लाते रहे कि जिंदा नहीं छोड़ना है।
दराेगा ने तहरीर में यह भी बताया कि घटना के समय चारों तरफ अफरातफरी मच गई। तथा कानून एवं शांति व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई तथा ग्रामीणों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए तथा मेरी पिस्टल मैगजीन दस कारतूस सहित छीन ली तथा आशीष मौर्य का मोबाइल भी छीन लिया जिससे कहीं फोन न कर सके।
घटना में गांव निवासी दुर्गा पुत्र गोपाल निषाद, धर्मपाल पुत्र लल्लू निषाद, उजेल बाबू पुत्र लल्लू निषाद, सुरेश पुत्र स्वर्गीय लाखन निषाद, दुर्गेश पुत्र स्व लाखन, लक्ष्मी पुत्र पंचम,महेंद्र पुत्र बंशी लाल, राकेश पुत्र ऊदल, रामगोपाल पुत्र ऊदल,धर्म सिंह पुत्र लल्लू, भूरा पुत्र शिवराम, हीरा पुत्र राजेंद्र, रामसेवक पुत्र कुंवर लाल, राजकिशोर पुत्र रामबाबू, मलखान पुत्र छुटकन, प्रहलाद पुत्र रामबाबू, रामकरण पुत्र बब्बू, रामबाबू पुत्र छोटेलाल, रामप्रकाश पुत्र सुखलाल सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया गया है।
घायल सिपाही का रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर में इलाज चल रहा है। गांव में Police बल तथा एक ट्रक पीएसी तैनात की गई है तथा अधिकारी गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। अपर Police अधीक्षक ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने आज बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच उच्चाधिकारी कर रहे हैं। नामजद आरोपितों की तलाश कराई जा रही है।
Police मुठभेड़ में दो Arrested Police ने मुठभेड़ में दाे आराेपिताें काे Arrested कर लिया है। इनमें राज किशाेर निषाद के दांये और महेंद्र निषाद के बांये पैर में गाेली लगी है। Police ने दाेनाें काे उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है। इनके पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। गांव में Police के सिपाही पर हमला करने वालों में ये दोनों प्रमुख रूप से शामिल थे।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

