कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र से मारपीट, एफआईआर दर्ज

Fir

शिमला, 08 नवंबर (Crimes Of India) । जिला के कोटखाई तहसील केे ए.बी.वी.जी.आई.ई.टी. कॉलेज प्रगतिनगर के छात्रों के बीच एक मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना बीती रात हुई, जब कॉलेज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ अज्ञात छात्रों ने एक अन्य छात्र की पिटाई कर दी।

कॉलेज में प्रथम वर्ष के पॉलिटेक्निक छात्र मंदीप मिंटा ने Police में शिकायत दर्ज करवाई है। मंदीप के अनुसार कॉलेज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्र मौजूद थे और सभी छात्र कॉलेज के परिसर में डीजे पर नाच रहे थे। कार्यक्रम का माहौल खुशहाल था, लेकिन रात करीब 9ः45 बजे जब मंदीप और उसका दोस्त दिक्षित कौंडल अपने पी.जी. की ओर जा रहे थे, तब कुछ अज्ञात छात्रों ने उनका रास्ता रोक लिया और बिना किसी कारण के मंदीप को किसी अज्ञात वस्तु से पीट दिया। इस मारपीट के कारण मंदीप को कुछ चोटें आईं।

मंदीप की शिकायत पर Police ने इस मामले में Indian Judicial Code की धारा 126(2), 115(2), और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है। Police के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/husband-committed-fatal-attack-on-wife-in-district-court-premises/"class="relpost-block-single" >

जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

संभल में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में Police ने छह आरोपितों को किया Arrested

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए  लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

Leave a Comment

Read Next