जामा मस्जिद में आग लगाने की घटना के पांच आरोपित गिरफ्तार

अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग से जलती मस्जिद

– शराब के नशे में दिया था वारदात को अंजाम

मीरजापुर, 25 नवंबर (Crimes Of India) । चुनार नगर के मोची टोला स्थित जामा मस्जिद में बीती रात हुई आगजनी की घटना का Police ने खुलासा करते हुए मंगलवार की शाम पांच आरोपितों को Arrested कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। Arrested ी के बाद Police ने पूरे प्रकरण की जानकारी साझा की।

कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि आग लगाने की घटना में कुल पांच लोग शामिल थे। जिन्हें अलग-अलग स्थानों से Arrested किया गया। आरोपितों में रंजीत सेठ पुत्र अनिरुद्ध सेठ निवासी मोची टोला, रोहित गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता निवासी टेकौर, गणेश उर्फ कृष्णा पुत्र स्व. रमेश निवासी गोला बाजार, प्रिंस मौर्य पुत्र विजय मौर्य निवासी सद्दूपुर तथा रोशन पुत्र अनिल निवासी गोला बाजार शामिल हैं।

पूछताछ में पांचों आरोपितों ने स्वीकार किया कि शराब के नशे में उन्होंने यह शर्मनाक घटना की। Police ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

घटना के बाद क्षेत्र में Police की गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी आपराधिक तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next