

प्रयागराज,01 दिसंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में हुई सेना के जवान की Murder मामले के पांच आरोपितों को Arrested कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी सोमवार की देर रात Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चकराना तिवारी नैनी निवासी मिर्जापुर में तैनात दरोगा राजकमल पांडेय , स्कॉर्पियो मालिक दिनेश कुमार यादव अधिवक्ता, राजीव कुमार ठाकुर , राजू अग्रहरि और भाई लाल यादव हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धारा Murder के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि करछना थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी विवेक कुमार सिंह 28 वर्ष पुत्र उमाकांत सिंह दिल्ली में सेना में तैनात थे। वह वर्तमान में अवकाश पर घर आए हुए थे। 29 नवम्बर की रात और 30 नवम्बर की भोर में अपनी कार से किसी रिश्तेदार को छोड़कर घर लौटते समय करछना क्षेत्र के धरवारा गांव में बारात से लौट रहे स्कार्पियो सवार युवकों ने सेना जवान पर पीछे से लोहे जैसी भारी वस्तु से हमला करके फरार हो गए। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल जवान विवेक कुमार सिंह को उपचार के लिए लखनऊ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को विवेक कुमार की मौत हो गई। इस सूचना पर मृतक के पिता की तहरीर पर Murder का Trial दर्ज किया गया और पांचों आरोपितों को Arrested किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

