अवैध रुप से पटाखा बेचने वाले पांच आराेपित गिरफ्तार

अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ Police  ने चलाया विशेष अभियान, 12 घंटे के अंदर पांच Arrested

गौतमबुद्ध नगर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नोएडा Police ने अवैध रूप से पटाखा बेचने और भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत बीते 12 घंटे में Police ने 5 लोगों को Arrested कर उनके पास से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने मंगलवार काे बताया कि थाना सेक्टर 113 Police ने एक सूचना के आधार पर रजनीश और अजीत नामक दो लोगों को Arrested किया है। इन लोगों के पास से Police ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है। ये लोग एक वाहन में पटाखा भरकर जा रहे थे, तभी Police ने इन्हें परथला गांव के पास से Arrested कर लिया।

उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क Police ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर सोनू पुत्र ज्ञानेंद्र और श्रीराम गुप्ता को Arrested किया है। इनके पास से 30 बड़े कार्टून में लाखों रुपये कीमत के पटाखे बरामद हुए हैं। ये लोग एक छोटा पिकअप में यह विस्फोटक भर कर ले जा रहे थे।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी तरह थाना कासना Police ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर प्रमोद कुमार पुत्र वेद राम को Arrested किया है। उसके पास से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। बरामद पटाखा एक वाहन में भरकर ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध पटाखा कहां से खरीद कर लाया था। वहीं सभी आराेपिताें काे न्यायालय में पेश करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next