सूरजपुर : मानी जंगल में जुआ खेलते पांच आरोपित गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल और बाइक जब्त

आरोपित Arrested ।

सूरजपुर, 21 नवंबर (Crimes Of India) ।डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की Police अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में 20 नवंबर की रात्रि में थाना सूरजपुर Police को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानी नर्सरी जंगल में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सूरजपुर की Police टीम ने वेशभूषा बदलकर, विभिन्न साधनों का उपयोग कर और पहचान छिपाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, जहां पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Arrested किए गए आरोपितों में शिवराज राजवाड़े (36 वर्ष, ग्राम केनापारा, थाना लखनपुर), रामवृक्ष राजवाड़े (41 वर्ष, ग्राम सपकरा), धनसाय राजवाड़े (25 वर्ष, ग्राम केनापारा), बृजेश पाण्डेय (25 वर्ष, ग्राम सलका) तथा दर्पण राजवाड़े (36 वर्ष, ग्राम सपकरा) शामिल हैं। Police ने आरोपितों के कब्जे से कुल 19,880 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और एक Motorcycle जब्त की है।

मामले में Police ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को Arrested किया है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त Police अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा तथा आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामलोचन देवांगन और देवनीश मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next