अवैध रूप से पटाखा बेच रहे विभिन्न जगहों से पांच गिरफ्तार

अवैध रूप से पटाखा बेच रहे विभिन्न जगहों से पांच Arrested

गौतमबुद्ध नगर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ नोएडा Police ने एक विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत Police ने विभिन्न जगहों से अवैध रूप से पटाखा बेच रहे 5 लोगों को Arrested किया है। इनके पास से Police ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किया है।

थाना बादलपुर Police ने गुरुवार की सुबह एक सूचना के आधार पर विष्णु शर्मा को Arrested किया। इनके पास से Police ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है। इनकी Arrested ी छपरौला के पास से हुई है।

थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक उमेश कुमार सैनी ने गेझा गांव के पास से वसीम उर्फ शिबू को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित ने एक दुकान में लाखों रुपये कीमत का अवैध पटाखा भंडारण करके रखा था। उन्होंने बताया कि घनी बस्ती गेझा मार्केट में विस्फोटक सामग्री रखी थी, तथा बेची जा रही थी। यह जनमानस के लिए अत्यंत घातक था। उन्होंने बताया कि आरोपित को Arrested कर उसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव ने शहनवाज उर्फ समीर को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इसकी Arrested ी सेक्टर 82 कट के पास से हुई है। आरोपित ने प्लास्टिक के कट्टों और कार्टून में भरकर अवैध पटाखे को अपनी दुकान में रखा था। इसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने बताया कि बरामद पटाखे की कीमत लाखों रुपये है।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना Police ने नदीम को Arrested किया है। इसके पास से Police ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किया है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अंकुर चौधरी ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर कुलदीप पुत्र अतर को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इसकी Arrested ी सेक्टर 37 के वेंडर जोन के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि इसके पास से Police ने 100 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह अवैध रूप से पटाखा बेच रहा था।

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next