सिरसा: महिला थाना के निकट विस्फोट में पांच गिरफ्तार

पत्रकारों से बातचीत करते एसपी दीपक सहारण।

सिरसा, 27 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने सिरसा के महिला थाना के निकट संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को Arrested कर लिया है। Police अधीक्षक दीपक सहारण ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 25 नवंबर की रात महिला थाना के निकट संदिग्ध विस्फोटक से विस्फोट किया गया। मामला संज्ञान में आते ही Police ने छानबीन की गई। उन्होंने बताया कि मामले में पांच लोगों को Arrested किया गया है। उन्हें अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि में उनके आंतकी से लिंक की पड़ताल की जाएगी।

Police अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि Police ने जांच करते हुए जिन पांच लोगों को काबू किया है, उनमें चार गांव खारियां के निवासी हैं और एक सिरसा न्यू हाऊसिंग बोर्ड का रहने वाला है। Arrested किए गए लोगों में से तीन पर पहले मारपीट के मामले दर्ज हैं और उनमें एक नशेड़ी बताया गया है। एसपी सहारण ने बताया कि इस बारे में सिविल लाइन थाना सिरसा में Indian Judicial Code की धारा 109, 111, एक्सपलोसिव एक्ट की धारा 3, 4 तथा यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक आईपीएस के अधीन एसआईटी गठित की गई है। Police हर पहलू की जांच कर रही है। Police ने मौके से अहम सबूत जुटाए है। विस्फोटक किस किस्म का था? कहां से विस्फोटक सामग्री जुटाई गई। Police विभिन्न पहलूओं की गहन जांच कर रही है। एसपी दीपक सहारण ने मामले में आतंकी घटना से इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पंजाब में समानांतर घटना बारे कहा कि सिरसा Police पंजाब Police के लगातार संपर्क में है और एक दूसरे को सहयोग कर रहे है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next