
गौतमबुद्ध नगर, 08 नवम्बर (Crimes Of India) । प्लॉट के चारदीवारी के विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर Murder करने के मामले में फरार चल रहे पांच लोगों को थाना बिसरख Police ने आज Arrested किया है। Police अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनकी Arrested ी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Police उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 3 नवम्बर की रात को थाना बिसरख क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एक पक्ष के सचिन आदि ने दूसरे पक्ष के लव कुमार के साथ मारपीट की। लव को बचाने आए गौरव को सचिन ने गोली मार दी थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि लव और गौरव कुमार को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां चोट लगने के कारण सचिन की 4 नवम्बर को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना बिसरख Police ने आज पंकज वाल्मीकि पुत्र मुकेश कुमार, संजय पुत्र सुरेश सोलंकी, नीतीश भाटी उर्फ जादू, अभिषेक भाटी पुत्र गजेंद्र भाटी तथा ऋतिक भाटी पुत्र सुरेंद्र भाटी को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल सचिन की पहले Arrested ी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ और अन्य लोग भी शामिल है। Police उनकी तलाश कर रही है। आज Arrested पंकज वाल्मीकि के ऊपर पूर्व में भी Murder , Murder के प्रयास, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से Police ने घटना में प्रयुक्त दो कारें, एक Motorcycle , 2 डंडा आदि बरामद किया है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

