जाैनपुर : मुठभेड़ में चाेर गिराेह का सरगना समेत पांच गिरफ्तार

मुठभेड़ में Arrested  आरोपी

जौनपुर, 02 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जौनपुर जिले में बुधवार देर रात को गौरा बादशाहपुर थाना, केराकत थाना और एसओजी की संयुक्त टीम की अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के पांच अपराधियों को मुठभेड़ में Arrested किया है। गैंग लीडर समेत दो लोग Police की गोली से घायल हुए हैं।

अपर Police अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए बुधवार की रात काे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कार सवार बदमाशों के बारे में सूचना मिली तो सक्रिय Police टीम ने चौकी धरसण्ड ग्राम सभा मोड़ पर सड़क किनारे झाड़ की आड़ में खड़े होकर कार सवार बदमाशों का इंतजार रकने लगे। थोड़ी देर में एक कार दिखी तो Police ने टार्च की रोशनी मारकर उन्हें रुकने का इशारा किया। चालक ने Police टीम को देखकर कार पीछे माेड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पीछे भी Police की मौजूदगी को देखकर कार सवार Firing करने लगे। Police टीम ने आत्मरक्षार्थ में Firing की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायलों और तीन अन्य समेत पांच अपराधियों को Police ने Arrested कर लिया। घायलों को उपचार के लिए Hospital भेजा गया।

एएसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान सुलतानपुर निवासी महेंद्र मौर्या, जो गैंग का सरगना है। उसके साथी जौनपुर निवासी चंदन सेठ, राज सोनी, सूरज यादव और ऋषि साहू के रूप में हुई है। Arrested अभियुक्त अन्तरजनपदीय शातिर चोर है। इन्होंने जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रतापगढ व अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके कब्जे से चार पहिया वाहन, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद, 15 से अधिक चोरी की घटनाओं का Police ने खुलासा किया है।—————-

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Leave a Comment

Read Next