हनी ट्रैप और लूटपाट मामले में युवती सहित पांच बापर्दा गिरफ्तार

हनी ट्रैप में फंसा अपहरण कर व्यवसायी से लूटपाट करने वाली युवती सहित पांच बदमाश बापर्दा Arrested

जयपुर, 24 नवंबर (Crimes Of India) । मुहाना थाना Police ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण कर व्यवसायी से लूट मामले में युवती सहित पांचों बदमाशों को बापर्दा को Arrested किया है। Police जांच में सामने आया कि योजना के तहत आरोपी युवती ने व्यवसायी को मिलने बुलाया था और इसके बाद अपने चार दोस्तों की मदद से बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। Police ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए 22 हजार रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Police उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना Police ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण कर व्यवसायी से लूट मामले में मुस्कान खान उर्फ सोनिया (22) निवासी हरियाणा हाल मुहाना, विकास मीणा उर्फ विक्की मीना (20) निवासी उनियारा टोंक हाल मुहाना, साजिद खान (22) निवासी उनियारा जिला टोंक हाल मुहाना, लोकेश मीणा (20) निवासी माधोपुर और राहुल मीना (20) निवासी सवाई माधोपुर को Arrested किया गया है। Police पूछताछ में सामने आया कि पिछले छह महीने से योजना के तहत ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को फंसाया गया था और आरोपित युवती मुस्कान खान उर्फ सोनिया ने व्यवसायी को सीमा नाम बताकर कॉल किया था। प्रॉपर्टी बेचने और इन्वेस्ट करने के बहाने व्यवसायी से बातचीत करने लगी। आरोपी सोनिया ने 21 नवंबर की शाम व्यवसायी को कॉल कर केसर चौराहा पर मिलने बुलाया। मिलने जाने पर वह अकेली थी। व्यवसायी के साथ वह कार में बैठकर वह चाय पीने गई। चाय पीने के बाद व्यवसायी जब वापस छोडने गया तो चार बदमाश आकर जबरन कार में बैठ गए। बदमाशों ने मारपीट कर उसे कार में बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपितों ने कई घंटों तक पीड़ित व्यवसायी को बंधी बना कर कार में इधर-उधर घुमाते रहे। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर व्यवसायी से ऑनलाइन 1.80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए और फिर चोखी ढाणी के पास उसे छोड़कर फरार हो गए। घायल हालत में पीड़ित व्यवसायी जैसे-तैसे राहगीरों की मदद से थाने पहुंचा और आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। Police ने मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों को ट्रेस आउट कर दबिश देकर धर-दबोचा।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next