पुलिस की गतिविधियाें की जानकारी खनन माफियाओं को देने वाले लोकेटर गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार

लोकेटर गैंग के पांच सदस्य Arrested

हमीरपुर 01 दिसम्बर (Crimes Of India) । हमीरपुर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगाम कसने के अभियान के तहत कोतवाली नगर Police ने कार्रवाई करते हुए लोकेटर गैंग के वांछित पांच अपराधियाें काे कालपी तिराहा से Arrested किया हैं। ये सभी आरोपित खनन माफियाओं को Police व प्रशासनिक टीमों की गतिविधियों की लोकेशन उपलब्ध कराते थे, जिससे माफिया समय रहते ट्रकों को हटा लेते थे और Police कार्रवाई विफल हो जाती थी।

कोतवाल पवन कुमार पटेल ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपिताें की पहचान सईद उर्फ मुन्ना, नासीर, दिलशाद उर्फ आमिर, फैयाज बेग (सभी निवासी गौरी बगिया, थाना कालपी, जालौन) और अमन निवासी बगोड़ा, थाना उरई, जालौन के रूप में हुई है। Arrested ी के दौरान Police ने आरोपिताें से एक स्कार्पियो, दो क्रेटा कार, 53,200 रुपये नकद, पांच एंड्रॉइड फोन, एक आईफोन और सात विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए। सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।

बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग सरकारी निरीक्षण टीमों, खनन विभाग एवं Police के वाहनों की मूवमेंट लगातार ट्रैक करता और व्हाट्सएप के जरिए माफियाओं तक जानकारी पहुंचाता था। इससे ओवरलोड ट्रक और खनन में लगे वाहन मौके से हट जाते थे, जिससे टीमों को बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ता था। अवैध खनन पर सख्ती के लिए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए गए, जिसके तहत Police लगातार ऐसे लोकेटर नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next