4 लाख 30 हजार रुपए व दो अवैध वाईक के साथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

Arrested  Criminal

नवादा,16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में अबतक सैकड़ों साइबर ठगों की Arrested ी व Police िया कारवाई के बावजूद इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है।

इसी कड़ी के तहत न‌वादा Police अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव स्थित बधार एवं अडानी सीमेंट फैक्ट्री के दक्षिण परती जमीन के पास से छापेमारी कर Police ने पांच युवकों को ठगी करते Arrested किया है। थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में निर्माणाधीन अडानी सीमेंट फैक्ट्री के पीछे Cyber Fraud करते पांच साइबर Criminal को Arrested किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत मसुदा गांव निवासी स्वर्गीय महेन्द्र गुप्ता के पुत्र चंदन कुमार,मनोज यादव के पुत्र नीतीश कुमार व ग्लास साह के पुत्र मोहम्मद तबरेज आलम,दोसुत पंचायत स्थित बेल्ढा गांव निवासी बिनोद मंडल के पुत्र श्रीकांत कुमार एवं पकरीबरामां निवासी शमीम साह के पुत्र मोहम्मद हसनैन साह को महिन्द्रा,धनी फाइनेंस व अन्य कंपनियों के नाम पर लोन दिलाने को लेकर ग्राहकों से ठगी करते Arrested किया गया।

उन्होंने बताया कि Arrested युवक ठगी करने में इतने मशगुल थे कि सामान्य कपड़ों से लवरेज रहे Police कर्मियों की भनक इन युवकों ने नहीं भांप पाया और मौके से ही Arrested किये गये। Arrested ी स्थल से 4 लाख 50 हजार रुपए नगदी,04 एन्ड्राइड मोवाइल,उड़ीसा, मध्य प्रदेश व गुजरात राज्य का 15 फर्जी सिम तथा दो Motorcycle बरामद किया गया। Arrested किए गए सभी युवकों ने ठगी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकजकुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.वहीं छापेमारी दल में अन्य Police पदाधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ बटालियन के जवान भी शामिल थे।

—————

(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

Leave a Comment

Read Next