पांच अवैध शिकारी गिरफ्तार

पांच अवैध शिकारी Arrested

विश्वनाथ (असम), 27 नवंबर (Crimes Of India) । विश्वनाथ जिले की गहपुर Police ने गेंडों के अवैध शिकार में शामिल पांच शिकारियों को Arrested किया है। Police ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गहपुर के डाठकला इलाके में चलाऐ गए अभियान में अवैध गेंडों के शिकार में शामिल पांचों शिकारियों को Arrested किया गया। Arrested शिकारियों की पहचान काऐश्वर दलै, उत्पल पेगू ,तामर गायन, विन्नद ताऐं और कापेश्वर दलै के रूप में की गई है। Arrested आरोपितों के पास से Police ने एक कार जब्त किया है । पकड़े जाने के समय अवैध शिकारी गेंडों के शिकार करने की फिराक में थे। Police इस संबंध संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next