
अररिया 03 अक्टूबर(Crimes Of India News) । Bihar के अररिया जिले में पांच महीने पहले परिवार वालों से बगावत कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटका शव मिला। संदिग्ध अवस्था में हुए नवविवाहिता के खुदकुशी के हालत में मिले शव को लेकर जहां उनके परिवार वाले पंखे से लटककर आत्मMurder की बात कर रहे हैं।
मायके वालों ने चार लाख रूपये और Motorcycle के लिए ससुरालवालों पर Murder करने का आरोप लगाया है।Police ने आरोपित पति भरगामा थाना क्षेत्र के बनगामा वार्ड संख्या 13 निवासी सोनू कुमार को Arrested कर लिया है।Police आत्मMurder और Murder की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतका पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के राधानगर की रहने वाली 22 वर्षीया सपना कुमारी है।
सपना की शादी सोनू से पांच महीने पूर्व लव मैरेज के रूप में हुई थी।शादी को लेकर दोनों के परिवार में मतभेद था।लेकिन पारिवारिक और सामाजिक बंधनों को तोड़कर दोनों ने शादी की और सपना अपने पति सोनू के साथ बनगामा वार्ड संख्या 13 में पति के घर पर रह रही थी।सुबह में उनका पंखे से संदिग्ध अवस्था में घर में लटका शव मिला।सूचना के बाद मौके पर भरगामा थाना Police पहुंची और पंखे से परिजनों के साथ उसे नीचे उतारा।जिसके बाद सदर Hospital ले जाया गया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद नवविवाहिता सपना के मायके वाले भी Hospital पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज के लिए Murder कर लटका देने का आरोप लगाने लगे।मृतका के मामा कमलेश कुमार मंडल ने बताया कि सपना ने अपनी मर्जी से पांच महीने पहले शादी रचाई थी।दो महीने से उनके पति सोनू और ससुराल वाले चार लाख रूपये और Motorcycle के लिए परेशान कर रहे थे।दहेज की रकम न मिलने पर गला दबाकर Murder कर पंखे से लटका कर आत्मMurder करने को दिखाने का आरोप लगाया।
मामले को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर Police पहुंची थी और प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है।बावजूद इसके मायके वालों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर Police जांच कर रही है।आरोपी पति सोनू कुमार को Arrested कर लेने की जानकारी एसपी ने दी।उन्होंने भी प्रेम प्रसंग में पांच महीने पहले शादी होने की बात कही।Post Mortem रिपोर्ट के बाद मामले के सही खुलासा होने की बात उन्होंने कही।
(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

