पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला: दोवड़ा थाने के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रशासन के साथ समझौता वार्ता को लेकर चर्चा करता प्रतिनिधिमंडल
कलेक्ट्रेट के बाहर तीसरे दिन धरना देते हुए जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी समाज के लोग

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के दोवड़ा थाने में चोरी के आरोपित युवक से पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ने और फिर इलाज के दौरान मौत के मामले में बुधवार को Police कर्मियों पर गाज गिरी है। जिला Police अधीक्षक मनीष कुमार ने दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण चारण, जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल सुरेश भगोरा, देवसोमनाथ Police चौकी प्रभारी वल्लभराम पाटीदार, कांस्टेबल पुष्पेंद्रसिंह, माधवसिंह को निलंबित करते हुए रिजर्व Police लाइन में तैनात किया। इधर, आदिवासी समाज, परिजनों एवं प्रशासन के बीच फिलहाल मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है। चोरी के आरोपित की मौत से आक्रोशित परिजन पिछले तीन दिन से डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के सामने डटे हुए हैं।

परिजनों की मांगों पर बुधवार को तीसरे दौर की वार्ता शुरू हुई। आदिवासी समाज और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के आसपुर M.L.A. उमेश मीणा, बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत, कांति भाई रोत समेत 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्री पहुंचा तथा एडीएम दिनेशचंद्र धाकड़, एएसपी अशोक कुमार के साथ वार्ता का दौर शुरू हुआ। प्रशासन की ओर से 25 लाख की सहायता राशि देने के लिए सहमति दी है, लेकिन M.L.A. और आदिवासी समाज के लोग 1 करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए है। ऐसे में उनकी मांगों पर एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / संतोष

Leave a Comment

Read Next