
कानपुर, 12 नवम्बर (Crimes Of India) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपीएन मार्केट स्थित बैजनाथ ज्वेलर्स से बीस किलो चांदी की खरीदारी कर वापस उन्ही को बेचने के नाम पर टप्पेबाजों ने नकली चांदी थमा दी और असली सोना खरीद कर फरार हो गए। वहीं जब पीड़ित ने चांदी की जांच करी तब जाकर ठगी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर Police ने ठगों के खिलाफ Trial दर्ज करते हुए पांच आरोपितों को Arrested कर लिया। जबकि गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं।
Police उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 18 अक्टूबर को शातिर ठगों ने बैजनाथ ज्वेलर्स से 20 किलो चांदी खरीदी। एकाएक चांदी के दाम बढ़ने के बाद शातिर वापस ज्वेलर्स के पास पहुंचे। पहले तो दुकानदार का विश्वास जीता इसके बाद चांदी के बदले सोने के आभूषण खरीद लिए। पीड़ित को लगा कि यह चांदी उन्हीं के द्वारा बेची गई है। इसलिए उस समय उन्होंने इतना ध्यान नहीं दिया। हालांकि त्योहार का सीजन होने से व्यस्तता के चलते उस समय ध्यान नहीं दिया गया लेकिन चांदी की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि शातिरों ने रांगा पर चांदी की परत चढ़ाकर उसे असली चांदी की सिल्ली बनाई थी।
ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने ठगों के खिलाफ Trial दर्ज कराया। Police ने जब शुरुआती जांच करी तो सामने आया कि शातिरों ने खरीद-फरोख्त के दौरान जो दस्तावेज दिए थे। वह भी फर्जी निकले। आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस को लगाया। कड़ी मेहनत के बाद Police ने पांच शातिरों कानपुर निवासी प्रवीण सिंह, आगरा निवासी राजकुमार वर्मा, नंदू शाक्य, मोहित कुमार वर्मा और संजय वर्मा उर्फ गुड्डू को Arrested कर लिया। जबकि आगरा निवासी छत्रपाल सिंह उर्फ सीपी चौहान, देवेंद्र गुप्ता उर्फ़ देवा और आकाश अग्रवाल उर्फ राजा अभी भी Police की गिरफ्त से बाहर हैं।
आगे उन्होंने बताया कि पूर्व में यह गैंग कोटा, जयपुर, देहरादून, गुना शिवपुरी, ग्वालियर और दिल्ली समेत अन्य शहरों में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए शातिरों के पास से करीब 18 ग्राम वजनी पीली धातु की चेन, छह सफेद धातु की सिल्ली वजन (12 किलो 500 ग्राम), एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, पांच मोबाइल और 6500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इन सभी को Arrested कर जेल भेजा जा रहा है।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

