सिरसा: ऑपरेशन ट्रैकडाउन में नशा तस्करी के पांच वांछित आरोपी गिरफ्तार

चूरापोस्त तस्करी मामले में वांछित आरोपी।

सिरसा, 20 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला सिरसा क्षेत्र से नशा तस्करी में संलिप्त पांच आरोपियों को Arrested किया है। सिरसा के Police अधीक्षक दीपक सहारण ने गुरुवार को बताया कि जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा Police टीम ने 48 किलोग्राम चूरापोस्त बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी गुरपाल सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी चाहपल, खुर्द जिला तरन तारन पंजाब को Arrested कर किया है।

इसके अलावा थाना शहर सिरसा Police ने 20-20 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी गिरिश पुत्र दीपक निवासी वाल्मिकी चौक बगीची मोहल्ला फतेहाबाद को काबू किया है। वहीं सिविल लाइन थाना Police ने 10.72 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामलें में सप्लायर आरोपी बसंत उर्फ जस्सा पुत्र दयाल सिंह निवासी गली नंबर दो प्रेम नगर सिरसा हाल फ्रेंड्स कालोनी सिरसा को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर Arrested किया है। जबकि डिंग थाना Police ने नशा तस्करी में संलिप्त आरोपी अनुराग पुत्र राजेंद्र निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद कोभट्टू कलां क्षेत्र से काबू कर लिया है।

Police अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि मनदीप सिंह पुत्र गुरंजट सिंह निवासी रोड़ी जिला सिरसा को 4 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में मतड़ रोड़ रोड़ी से Arrested कर लिया है। उन्होने बताया की ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा Police लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। Police अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की धर पकड़ तेज करें, अपराधियों की असली जगह जेल है, आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना ही Police की पहली प्राथमिकता है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-and-bsf-destroyed-ganja-cultivation-spread-on-16-bigha-land/"class="relpost-block-single" >

16 बीघा जमीन पर फैली गांजे की खेती, Police और बीएसएफ ने किया नष्ट

जींद : फोन में एप डाउन लोड करना पड़ा महंगा, साढे तीन लाख गायब

सिलीगुड़ी में महिला पर चाकू से जानलेवा हमला

Leave a Comment

Read Next