खेत किनारे बिछाये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

घटनास्थल में वन कर्मचारी और ग्रामीण

रायगढ़, 20 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में आज सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ करंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय जंगली हाथी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हाथी अपने झुंड से भटककर गांव के पास स्थित खेतों की ओर चला आया था। घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार विजेंद्र डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सी के राठिया भी मौके पर पहुंच कर जाँच मे जुट गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खेत से लगे राजस्व भूमि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगली सुअर को मारने के लिए बिजली का करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की उम्र करीब 7 वर्ष है। मृत हाथी के शव का पंचनामा और Post Mortem की प्रक्रिया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की जा रही है। साथ ही, इस मामले में दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।इस घटना के बाद क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है, क्योंकि बीते कुछ महीनों में इस इलाके में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ी है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि फसलों की सुरक्षा के लिए करंट बिछाने जैसे अवैध और खतरनाक तरीके न अपनाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-filed-against-four-including-five-lakh-companies-in-buying-online-car/"class="relpost-block-single" >

आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर Trial दर्ज

एमडी ड्रग्स बनाने की करोड़ों की लैब पकड़ी, खेत में बनी केमिकल फैक्ट्री का Police ने किया भंडाफोड़

महिला से चार युवकों ने की लूटपाट, Trial दर्ज

Leave a Comment

Read Next