एटा में पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या,शव रेलवे लाइन पर फेंका

एटा में पूर्व सभासद की Murder

एटा, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के एटा जनपद में शनिवार की रात Police को एटा स्थित रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना मिली जिसकी अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर Murder कर दी गयी थी । Police द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को Post Mortem के लिए भेजा गया। मृतक नगर पालिका एटा का पूर्व सभासद है।

थाना क्षेत्र कोतवाली नगर एटा अंतर्गत रेलवे स्टेशन यार्ड के निकट रेलवे लाइन पर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति का शव देखा गया जिसके सीने पर गोली लगने का निशान था। इसकी सूचना जीआरपी और स्थानिक कोतवाली नगर Police को दी गई मौके पर स्थानीय Police के साथ-साथ फील्ड यूनिट, स्वाट टीम द्वारा पहुंचकर Murder के स्थल के आसपास आवश्यक साक्ष्य जुटा कर शव को Post Mortem के लिए भेजा गया, शव की पहचान हामिद उर्फ पप्पू 40 वर्ष पुत्र मकदूम निवासी मारहरा दरवाजा थाना कोतवाली नगर एटा के रूप में हुई है।हामिद उर्फ़ पप्पू नगर पालिका एटा से पूर्व सभासद है और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।शव रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला था। Murder की सूचना पर वरिष्ठ Police अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह सहित स्थानीय Police , फील्ड जीआरपी Police द्वारा संयुक्त रूप से तत्काल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर Post Mortem हेतु भिजवाया गया,जहां पर देर रात्रि में Post Mortem के पश्चात मृतक के शव को परिवारीजन को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया दिया गया। मृतक वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता था।

एसएसपी एटा श्याम

नारायण सिंह ने बताया कि Murder के संबंध में Police मृतक के परिजनों से बातचीत कर रही है कि वे Murder से पहले कब और किसके साथ निकले थे, उनके मोबाइल नंबर आदि विश्लेषण कर शीघ्र अभियुक्तों की Arrested ी की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Vivek Upadhyay

Leave a Comment

Read Next