78 लाख रुपये के गबन के आरोपित पूर्व सरपंच व पूर्व सचिव गिरफ्तार

78 लाख रुपये के गबन के आरोपी पूर्व सरपंच व पूर्व सचिव Arrested

भीलवाड़ा, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Police थाना शाहपुरा ने 78 लाख रुपये की सरकारी राशि के गबन के मामले में एक दशक से फरार चल रहे तत्कालीन ग्राम सेवक एवं सरपंच को Arrested करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला Police अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सुरेशचंद के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। आरोपित दस वर्ष से फरार थे तथा एक आरोपित पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। पूर्व सरपंच गणपत खटीक की पारिवारिक सदस्य वर्तमान में ढीकोला में सरपंच है तथा वो भाजपा से जुड़े है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार Arrested किए गए आरोपितों में शाहपुरा पंचायत समिति की फुलियाखुर्द पंचायत के तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव श्यामलाल जाट पुत्र छीतरमल जाट निवासी जाटों का मोहल्ला माण्डल, तथा तत्कालीन सरपंच गणपतलाल खटीक पुत्र मागीलाल खटीक निवासी कल्याणपुरा ढिकोला शामिल हैं। श्यामलाल जाट पर Police ने 5000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों आरोपियों को Police ने क्रमशः कोटड़ी और ढिकोला क्षेत्र से Arrested किया।

एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि यह प्रकरण वर्ष 2016 का है, जब तत्कालीन शाहपुरा के पंचायत प्रसार अधिकारी की रिपोर्ट पर ग्राम पंचायत फुलिया खुर्द के रिकॉर्ड की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि वर्ष 2010 से 2015 तक का रिकॉर्ड अधूरा था तथा इस अवधि में ग्राम पंचायत के विभिन्न खातों में कुल 83,98,700 रूपये जमा हुए थे, जिनमें से 78,60,973 रुपये की राशि निकाली गई, परंतु उसका कोई लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं था। नये पंचायत चुनाव के बाद हुई शिकायत पर की जांच में तत्कालीन सरपंच गणपतलाल खटीक और ग्राम सेवक श्यामलाल जाट पर सरकारी धन के गबन का आरोप सिद्ध हुआ। प्रकरण संख्या 53/2016 धारा 409 भादंसं के अंतर्गत शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

दोनों आरोपित Arrested ी से बचने के लिए लगातार स्थान बदलते रहे। श्यामलाल जाट वर्तमान में ग्राम पंचायत बन का खेड़ा, पंचायत समिति कोटड़ी में पदस्थ था और पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। शाहपुरा थाना Police को सूचना मिली कि आरोपी कोटड़ी सर्किल में दिखाई दिया है। इस पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसके साथी तत्कालीन सरपंच गणपतलाल खटीक का नाम सामने आया, जिसे भी Police ने ढिकोला क्षेत्र से Arrested किया।

जिला Police अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने शाहपुरा थाना Police टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की धरपकड़ और गंभीर अपराधों के आरोपितों को न्याय के कटघरे में लाना Police की प्राथमिकता है। Arrested आरोपितों से पूछताछ जारी है तथा शेष गबन राशि की वसूली और अन्य संबंधित व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / मूलचंद

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-accused-arrested-for-selling-mobile-sim-cards-to-cyber-fraudsters-arrested/"class="relpost-block-single" >

Cyber Fraud करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपित Arrested

थर्ड ग्रेड अध्यापक परीक्षा मामला: चयनित अध्यापक के स्थान पर डमी कैंडिडेट गिरफ़्तार

शराब के नशे में छोटे भाई ने की नेत्रहीन बड़े भाई की Murder

Leave a Comment

Read Next