जौनपुर : मुठभेड़ में चार आराेपित गिरफ्तार, दाे गोली लगने से घायल

Police  मुठभेड़ में घायल अभियुक्त

जौनपुर, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जिला जौनपुर में मंगलवार की देर रात को मीरगंज और मुंगराबादशाहपुर थाना की संयुक्त Police टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दाैरान चार आराेपिताें काे पकड़ा गया है, जिनमें दाे आराेपित Police की गोली लगने से घायल हैं। घायल आराेपिताें काे इलाज के लिए Hospital भेजा गया है।

अपर Police अधीक्षक (देहात) ने बुधवार को बताया कि बीती देर रात मंगलवार को करौर मुंगरा रोड के पास सेमरी पुलिया अंडरपास पर Police और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस कार्यवाही में आजमगढ़ निवासी आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम, कविनाश उर्फ करिया Police की गोली लगने से घायल हाे गए। जबकि उनके दो साथी नूर आलम और मुदस्सिर को Arrested कर लिया गया। घायलों को इलाज के लिए Hospital भिजवाया गया है।

Police ने आराेपिताें के कब्जे से पिकअप, नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। Arrested आराेपिताें के खिलाफ पहले भी कई मामलों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। —————–

(Crimes Of India) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Leave a Comment

Read Next