
प्रयागराज, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में फूलपुर थाना Police ने गुरुवार को किशोर की Murder मामले में चार आराेपिताें को Arrested किया है। यह जानकारी Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में सन्दलपुर मलेथुआ गांव निवासी मो. सलमान पुत्र मो. राशिद, मो. जुनैद पुत्र मो. शहीद, मो. शाहिल पुत्र मो. शहीद और मो. सुहेल पुत्र मो. शहीद के विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इन आराेपिताें में मो. शाहिल व मो. सुलेह काे थाना फूलपुर व सर्विलांस एसओजी की संयुक्त Police टीमों ने परासिनपुर नहर के पास से पकड़ा है। वहीं आराेपित मो. जुनैद व मो. सलमान काे फूलपुर इलाके से Arrested किया है। आराेपिताें की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट के 2 टुकड़े व एक फार्चूनर गाड़ी बरामद कर लिया।
Trial उपरोक्त में आराेपित शाहिद उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद हसन ग्राम संदलपुर मालाथुआ थाना फूलपुर अभी फरार है, जिसकी Arrested ी के लिए Police टीम लगी हुई हैं।
पुरानी रंजिश का बदला लेने को की गई किशोर की Murder
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि Arrested आराेपिताें से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपित जुनैद पुत्र मो. शहीद की बहन इमराना बेगम की शादी मृतक हसनैन के मामा मो. मारुफ उर्फ राजू से नवम्बर 2022 को हुई थी। शादी के बाद से ही मो. मारुफ का पत्नी इमराना के साथ परिवारिक विवाद होने लगा। इसी विवाद को लेकर इमराना वापस अपने मायके चली गयी थी। 12 मई को मो. मारुफ अपनी पत्नी इमराना को लाने गया था, जहां दोनों पक्षों में हुए गाली-गलौज व मारपीट हुई। इस सम्बंध में थाना फूलपुर में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसी घटना का बदला लेने के लिए Arrested आरोपित ने मो. मारुफ के भांजे हसनैन को 13 अक्टूबर की शाम में अगवा कर Murder कर शव नहर में फेक दिया गया था ।
उल्लेखनीय है कि कनौजापुर निवासी हसनैन पुत्र परवेज आलम के घर से गुमशुदा होने की सूचना वाली तहरीर 13 अक्टूबर काे परिजनों ने फूलपुर थाना क्षेत्र में दी थी। तहरीर के आधार पर धारा-137(2) Indian Judicial Code के तहत मो. जुनैद पुत्र शाहिद बाबा, मो. सलमान निवासी ग्राम मलेथुआ सन्दलपुर के खिलाफ Trial पंजीकृत किया गया था। थाना फूलपुर व सर्विलांस एसओजी की संयुक्त Police टीम ने गुमशुदा हसनैन की बरामदगी के आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरों को चेक करते हुए आराेपिताें की Arrested ी के लिए दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 15 अक्टूबर को फूलपुर के धुरवां गांव स्थित गुलचपा नहर में स्थानीय Police को एक किशोर का शव प्राप्त हुआ। शव की पहचान Trial उपरोक्त में गुमशुदा हुए हसनैन पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर Post Mortem के लिए भेज दिया था।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

