जींद : बालक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के चार आरोपित काबू

Police  रिमांड पर लिए गए आरोपित।

जींद, 20 नवंबर (Crimes Of India) । बालक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के चार आरोपितों को अलेवा Police ने काबू कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दो आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर Police को सौंप दिया है। जबकि दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Police ने आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया है। Police आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

अलेवा थाना के प्रभारी निरीक्षक ईशवर सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत 16 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव थुआ से कुछ कार सवार लोगों ने नरेश का अपहरण कर लिया।

Police मौके पर पहुंची तो नरेश घायल अवस्था में गांव कहसून के निकट पड़ा पाया गया। नरेश ने Police को दी शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को कृष्ण के बेटे को उसने बाग से किन्नू चोरी करते पकड़ा था। उसी रजिंश के चलते कृष्ण उर्फ काला व उसके चार साथियों ने खेत से लौटते समय जबरन गाड़ी में डाल कर अपहरण कर लिया।

फिर उसको गांव कहसून के निकट मुर्गी फार्म में ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसकी आरोपितों ने वीडियो भी बनाई। बाद में आरोपित उसे सड़क के किनारे फैंक कर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर अलेवा थाना Police ने कृष्ण को नामजद कर चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Police ने कार्रवाई करते हुए गांव थुआ निवासी कृष्ण उर्फ काला, नरेश, सुरेंद्र, संदीप उर्फ हैंडल को Arrested कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने कृष्ण उर्फ काला व नरेश को एक दिन के रिमांड पर Police को सौंप दिया। जबकि सुरेंद्र तथा संदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/jind-three-arrested-with-fifty-and-a-half-quintals-of-cow-hide/"class="relpost-block-single" >

जींद : साढ़े पचास क्विटल गोवंश खाल के साथ तीन Arrested

दाे करोड़ से अधिक गबन का आरोपित उप डाकपाल Arrested

फतेहपुर: फर्जी Police अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले तीन Criminal Arrested

Leave a Comment

Read Next