
हमीरपुर 06 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में सिपाही को बंधक बनाकर अधमरा करने और दरोगा से रिवाल्वर, मोबाइल और कारतूस छीनने की घटना को लेकर Police की टीमें आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। Police ने शनिवार को इस घटना में फरार चार आरोपितों को Arrested कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि पिछले दिनों मारपीट की घटना की शिकायत पर जांच करने हरौलीपुर Police चौकी का सिपाही आशीष मौर्य़ा, दरोगा राजेन्द्र प्रसाद व चौकीदार मौके पर गए थे। Police टीम को देख आरोपितों ने ग्रामीणों की भीड़ एकत्र कर सिपाही को बंधक बना लिया। धारदार हथियार से हमला कर उसे अधमरा कर दिया था। दरोगा अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उनकी कार पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दी गई। इतना ही नहीं भीड़ ने दरोगा की रिवाल्वर, मैगजीन, कारतूस और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद Police के अधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घायल सिपाही को आनन-फानन इलाज के लिए सदर Hospital में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर सिपाही को कानपुर रेफर कर दिया गया था। सिपाही का अभी भी इलाज जारी है।
चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर पर 19 नामजद और अन्य तमाम अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में Trial कुरारा थाने में दर्ज कराया था। पूरे गांव में पीएसी तैनात है। कुरारा थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने शनिवार को बताया कि घटना में फरार उजैन बाबू निषाद, धर्म सिंह निषाद, हीराचन्द्र निषाद व सुरेश निषाद को Arrested कर जेल भेजा है। ये सभी आरोपित उमराहट गांव के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। ————–
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

