
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 08 नवम्बर (Crimes Of India) । साइबर अपराधियों को म्यूल खाता उपलब्ध कराने वाले 4 लोगों को थाना फेस- तीन Police ने आज Arrested किया है।
अपर Police उपायुक्त Cyber Crime श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि थाना फेस-तीन Police ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर बैंक अकाउंट खोलकर, उसे साइबर अपराधियों को उपलब्ध करवाने वाले मोनू यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी जनपद मैनपुरी उम्र 25 वर्ष, वरुण प्रताप सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी जनपद मैनपुरी उम्र 35 वर्ष, सार्थक गुप्ता पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी जनपद मैनपुरी उम्र 20 वर्ष, तथा अर्थव दीक्षित पुत्र गोविंद दीक्षित निवासी जनपद मैनपुरी उम्र 19 वर्ष को Arrested किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से Police ने चार मोबाइल फोन, 7 डेबिट कार्ड, चेक बुक, एक कार आदि बरामद किया है। ये लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर अपराधियों को म्यूल अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। उन्होंने बताया कि आरोपित साइबर अपराधियों से मोटी रकम कमीशन के रूप में लेते थे। साइबर Criminal लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर तथा अन्य तरीके से अपने जाल में फंसाते थे। इनके द्वारा उपलब्ध कराए गए अकाउंट मे रकम ट्रांसफर करवाते थे। उन्होंने बताया कि Police ने इस तरह के अपराध करने वाले लोगों की एक लम्बी सूची बनाई है। जल्द ही कुछ और अपराधियों की Arrested ी हो सकती है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

